जनकपुर जहां एक तरफ अवैध अतिक्रमण हटाने के मामले मे 10 से 12 लोगों के दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया

जनकपुर,एमसीबी(छत्तीसगढ़)- जनकपुर जहां एक तरफ अवैध अतिक्रमण हटाने के मामले मे 10 से 12 लोगों के दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया लेकिन इस कार्यवाही के बाद सिर्फ एक व्यक्ति को उस जगह से नही हटाना इतना ही नही बल्कि पटवारी आवास,कार्यालय क्षेत्र की जमीन जिसकी फैसिंग खोलकर उस व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जाना अपने आप मे एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है इतना ही नही आश्चर्य की बात यह है की इस मामले मे स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

पिछले दिनों जनकपुर के अटल चौक स्थित जमीन पर कुछ स्थानीय निवासियो द्वारा अपना ठेला रखकर कई वर्षों से जीवन यापन करते आ रहे थे जिसमें कई बेसहारा व विधवा महिलाएं भी हैं जिनके आगे पीछे कोई नहीं है इनके द्वारा बार-बार स्थानीय प्रशासन से गुज़ारिश करने के बाद भी किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हुई और अटल विहारी बाजपाई की जयंती के दिन सुशासन दिवस के अवसर पर आनंन फानन में अटल चौक के बगल की जमीन को खाली करवा दिया गया निवासियों जिनकी दुकाने हटाई गई
स्थानीय प्रशासन ने विस्थापित कर दिया जिसमें किसी को अस्थाई रूप से कोई व्यवस्था भी नहीं दिया गया,

जिसके बाद लोग इधर-उधर दुकान लगा कर अपनी जीविका चलाने को मजबूर हैं लेकिन बाल्मिक यादव मोटर वाइंडिंग की दुकान जो अटल चौक के सामने पटवारी आवास व कार्यालय क्षेत्र की फेंसिंग खोल कर जमीन उपलब्ध करा दी गई जहां बाल्मिक यादव के द्वारा अपना ठेला रख लिया गया और कब्जा कर लिया गया इसके बाद भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने कई बार रोजी-रोटी की समस्या को लेकर लोगों ने निवेदन किया लेकिन स्थाई हल निकलता दिख रहा है,अब स्थानीय निवासियो का कहना है की अगर न्याय हो तो सबके साथ हो एक व्यक्ति को शासकीय जमीन उपलब्ध करा दिया जाना और अन्य बेसहारा लाचार लोगो को इधर-उधर भटकने के लिए छोड़ देना यह कहां की न्याय है प्रशासन सबको ध्यान दें यह सब को बेदखल करें तो बात समझ में आती है,अब देखना होगा की ख़बर चलने के बाद स्थानीय प्रसाशन की नींद खुलती है या
स्थानीय प्रसाशन की बाल्मिक यादव पर इसी तरह से दया दृष्टि बनी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *