ड्राइवर को मिल रही है लाभ किसका है यह ड्राइवर जाने पुरी बात।

राजस्व अधिकारी की दोहरी नीति,गरीब विधवा बेसहारा लोगों का ठेला हटवाकर की कार्यवाही,
वही अपने ड्राइवर के भतीजे को करा दिए अतिक्रमण ,पटवारी आवास व कार्यालय के जमीन पर कर दिए कब्जा,पहले अतिक्रमण हटाया फिर पटवारी आवास व कार्यालय के भूमि पर अपने विभाग के ड्राइवर के भतीजे पर हुए मेहरबान,समाचार,,,, पिछले दिनों जनकपुर के अटल चौक स्थित भूमि पर कुछ छोटे व्यापारियों के द्वारा अपना ठेला रखकर कई वर्षों से जीवन यापन करते आ रहे थे उसी में कई बेसहारा व विधवा महिलाएं भी हैं जिनके आगे पीछे कोई नहीं है बार-बार आरजू मिन्नत करने के बाद भी किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हुई और अटल जी की जयंती के दिन सुशासन दिवस मनाने का कारण बताते हुए आनंन फानन में अटल चौक के बगल की भूमि को खाली करवा दिया गया जिसमें किसी को व्यवस्था स्थाई रूप से नहीं दिया गया सब इधर-उधर अपना जीवन ठेला रखकर प्रशासन की ओर अभी तक देख रहे लेकिन वहीअपने राजस्व विभाग के ड्राइवर के भतीजे बाल्मिक यादव मोटर वाइंडिंग को अटल चौक के सामने पटवारी आवास व कार्यालय की भूमि उपलब्ध करा दी गई जिसकी फेंसिंग खोल कर बाल्मिक यादव के द्वारा अपना ठेला रख लिया गया और कब्जा कर लिया गया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने कई बार रोजी-रोटी की समस्या को लेकर लोगों ने निवेदन किया लेकिन स्थाई हल नहीं निकलता दिख रहा अगर न्याय हो तो सबके साथ हो एक अपने नजदीकी व्यक्ति को शासकीय जमीन उपलब्ध करा दिया जाना और अन्य कोई इधर-उधर भटकने के लिए छोड़ देना यह कहां की न्याय है प्रशासन सबको ध्यान दें यह सब को बेदखल करें तो बात समझ में आती है उसमे भी अतिक्रमण कर्ता बाल्मिक यादव का कहना है की मैं सभी को हिस्सा पहुंचा दिया हु। मुझे कोई भी नही हटा सकता , ऐसा सबको बोलता है अतिक्रमण कर्ता पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन मेहरबान हैअब समाचार के बाद प्रशासन जागता है कि नहीं जिस सरकार में गरीबो का खयाल रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *